श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की लंबी कतार
सुखपुरा(बलिया)।
श्रावण मास की पहली सोमवारी को क्षेत्र के पौराणिक शिव मंदिर बाबा शोक हरण नाथ प्रांगण में रात 12:00 से ही श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। जैसे-जैसे रात से भोर हुआ भोर से सुबह हुआ वैसे-वैसे कतार लंबी होती गई।श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए स्थानीय समाजसेवी एवं स्थानीय पुलिस रात से ही तत्पर रही।ज्ञात होगी असेगा स्थित बाबा शोक हरण नाथ पर क्षेत्र ही नहीं जनपद सहित निकटवर्ती प्रदेशों के श्रद्धालुओं में भी अपार श्रद्धा रहती है।इसके दृष्टिगत शिवरात्रि पर्व में श्रद्धा श्रद्धालु कई दिन पूर्व से ही आके प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर आराधना करते हैं। साथ ही जलाभिषेक कर अपनी अपनी मन्नतें पूरी होने या मांगने पर विश्वास रखते हैं।मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।जिसके फल स्वरुप भक्त मां गंगा से जल भरकर यहां आकर जलाभिषेक करते हैं।वही समाजसेवी संगठन भी दुर दराज से आए श्रद्धालुओं को चाय,फल,जूस,शरबत,दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहते हैं।पहली सोमवारी को क्षेत्र के समाजसेवी सुभासपा नेता उपेंद्र सिंह मुकुंण्डी द्वारा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को चाय,शरबत,फल,दवा ठंडी पानी की बोतल आदि वितरण रात से ही प्रारंभ कर दिया गया था। शिविर में मुख्य रूप से टनू सिंह,शुभम तिवारी
,राजेश दुबे,अभिषेक सिंह,राकेश गुप्ता,प्रवींण सिंह पिंटू,उमापति राजभर,अवधेश यादव,गुड्डू अंसारी,महबूब अंसारी आदि दर्जनों युवा सोमवार की शाम जब तक श्रद्धालु आते रहे तब तक सेवा में लग रहे।मंदिर के महंत बब्बन गिरी,संतोष गिरी,अमितेश गिरी, धर्मेंद्र गिरी सहित दर्जनों पुजारी दर्शन करने में श्रद्धालुओं का सहयोग करते नजर आए।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरव रंजन सिंह द्वारा सुरक्षा में आई पुलिस प्रशासन एवं ग्राम सभा की कमेटी के सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।
0 Comments