कांवड़ यात्रा पर विवादित टिप्पणी से आक्रोश
सिकंदरपुर में विधायक के बयान व सांसद की पोस्ट के खिलाफ उबाल, कांवड़ यात्रा पर विवादित टिप्पणी से आक्रोश
बलिया। सिकंदरपुर नगर सोमवार को उबाल में रहा। विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए विवादित बयान और सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी द्वारा तेली बिरादरी पर कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में हिंदू संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
सुबह से ही नगर के प्रमुख शिव मंदिरों में आस्था और विरोध का संगम देखने को मिला। सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का जत्था किला पोखरा स्थित बाबा अद्भुत नाथ मंदिर में एकत्र हुआ। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में व्यापारियों और आमजन ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार और प्रशासन से कड़ा एक्शन लेने की मांग की।
इस जुलूस में तेली बिरादरी के लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी का भी पुतला जलाकर उनके कथित जातिवादी बयान का विरोध किया। तेली समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि सांसद माफी नहीं मांगते तो आंदोलन और उग्र होगा।
"यदि मेरे बयान से किसी की धार्मिक भावना आहत हुई है तो मैं हृदय से खेद प्रकट करता हूं। मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।"
हालांकि विरोध कर रहे संगठनों ने कहा कि जब तक विधायक और सांसद सार्वजनिक मंच से माफी नहीं मांगते, आंदोलन जारी रहेगा।
0 Comments