जिला टॉपरों को मिला नकद पुरस्कार व सम्मान

 

जिला टॉपरों को मिला नकद पुरस्कार व सम्मान

हिन्दुस्तान ओलम्पियाड में दम दिखाया ASM कॉन्वेंट स्कूल सुखपुरा के बच्चों ने, जिला टॉपरों को मिला नकद पुरस्कार व सम्मान

सुखपुरा (बलिया)।
हिन्दुस्तान अखबार द्वारा दिसंबर 2024 में आयोजित 'हिन्दुस्तान ओलम्पियाड' ने देशभर के होनहार विद्यार्थियों को एक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में देश के 5400 स्कूलों से कुल 3.65 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को समान अवसर प्रदान करने वाली इस प्रतियोगिता के नतीजों ने यह सिद्ध कर दिया कि पूर्वांचल के छात्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

इस गौरवशाली आयोजन में बलिया जनपद के सुखपुरा स्थित ASM कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। स्कूल के जिला टॉपर्स को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में शनिवार को विद्यालय परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान टीम द्वारा चयनित टॉपर्स को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र भेंट किए गए। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती उर्मिला सिंह ने जनपद टॉपर श्रेयांश चौबे को ₹3100, द्वितीय स्थान प्राप्त रुद्रास्मित उपाध्याय को ₹2100 तथा तृतीय स्थान पर रहे शुभम गुप्ता को ₹1100 का चेक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्रों को हिन्दुस्तान ओलम्पियाड की ओर से प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में विशेष क्षण तब आया जब हिन्दुस्तान अखबार की ओर से क्षेत्रीय पत्रकार बीर बहादुर सिंह ने विद्यालय की प्रबंधक उर्मिला सिंह को इस परीक्षा को सफलतापूर्वक और निष्पक्ष रूप से कराने हेतु सम्मान-पत्र (मेमोरेंडम) देकर सम्मानित किया।

विद्यालय अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा,

"हिन्दुस्तान ओलम्पियाड जैसे आयोजन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी वातावरण से परिचित कराते हैं। इससे वे भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं।"

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार पाण्डेय ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें लगातार मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगाने पहुंचे विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी –
अरविंद श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार सिंह, एस.पी.एन. तिवारी, रोहित सिंह, अंशुमान सिंह (शिवम), सिंटू सिंह, पंकज सिंह, तौहीद, निर्भय कुमार पाण्डेय, इन्द्र भूषण पाण्डेय सहित अन्य जनों ने बच्चों को बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



ASM कॉन्वेंट स्कूल सुखपुरा में जिला टॉपर्स को चेक व सर्टिफिकेट प्रदान करतीं विद्यालय प्रबंधक उर्मिला सिंह। साथ में मौजूद विद्यालय अध्यक्ष, प्रधानाचार्य व स्टाफ।

Post a Comment

0 Comments