रिक्शा समेत तीन चोर रंगे हाथ पकड़े गये
सरिया के गोदाम से चोरी करते ई रिक्शा समेत तीन चोर रंगे हाथ पकड़े गये
सुखपुरा(बलिया)।
बता दें कि अपायल गांव निवासी अजीत कुमार सिंह की विल्डिग मैटेरियल का दुकान सुखपुरा में है।जिनका गोदाम बांसपाली में है।उनके दुकान पर शिवमुनी राजभर व मुन्ना राजभर काम करते हैं। बुधवार की सुबह ई रिक्शा चालक रामजी गीरी को बुलाकर करीब एक कुन्तल सरिया लाद चुके थे ।तभी दुकान मालिक अजीत सिंह अचानक गोदाम पर पहुंचे ही थे कि ये तीनों मिलकर गोदाम से आये दिन चोरी कर सरिया, सिमेन्ट बेचते थे। इन तीनो को रंगे हाथ पकड़ लिया।ई रिक्शा माल समेत तीनों को पुलिस को सुपुर्द किया गया।अजीत की मानें तो यह तीनों लोग वर्षों से उनके गोदाम से चोरी करते रहे हैं।चोरों ने कुछ लोगों का नाम भी बताया है जिसको उन लोगों ने सरिया बेचा करते थे। गोदाम की चाभी शिवमुनी के पास ही रहता था।अब देखना है कि पुलिस कितना सरिया, सिमेन्ट बरामद करने मे सफल हो रही हैं पुलिस थोडा भी सक्रिय होती हैं तो लगभग छः से सात लाख मुल्य के सरिया बरामद कर सकती हैं ।अब देखना है कि सरिया बरामद करने मे पुलिस कितना सक्रिय हो रही हैं।
0 Comments