भंडारा कार्यक्रम

भंडारा कार्यक्रम

सुखपुरा(बलिया)। 


ब्लॉक मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में जेष्ठ मास के बड़े मंगलवार के अवसर पर समाजसेवी उपेंद्र सिंह मुकुंदी द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में क्षेत्र एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों को प्रसाद वितरण कर जलपान कराया गया।ज्ञात होकि जेष्ठ मास के बड़े मंगलवार का सनातन धर्म में अटूट आस्था रहता है। जिसके क्रम में समाजसेवी श्री सिंह द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराकर क्षेत्र के समस्त लोगों को निमंत्रण देकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह श्री सिंह द्वारा किया गया था। जिसमें भंडारा कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होकर रात 11:00 तक बजे तक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ-साथ शरबत का भी सेवन कराया जा रहा था।क्षेत्र में इस तरह का पहला आयोजन होने के नाते क्षेत्रीय लोगों में प्रसाद ग्रहण करने का काफी उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम में आए लोगों को प्रसाद वितरण करने वालों में मुख्य रूप से वीर बहादुर सिंह,राकेश महाजन,गोलू गुप्ता,शिवकुमार गुप्ता,गुड्डू अंसारी,महबूब अंसारी सहित क्षेत्र के सैकड़ो युवा सुबह से लेकर रात तक प्रसाद वितरण करते रहे।वही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों में कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह,ब्लॉक प्रमुख भोला सिंह,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे,वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक,भासपा नेता उमापति राजभर,भाजपा नेता प्रमोद सिंह,नगर मंडल अध्यक्ष सोनी तिवारी,सुनील सिंह चीरूकी नगर पंचायत अध्यक्ष बांसडीह सहित जनपद के दर्जनों माने लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रसाद वितरण में सहभागिता निभाई।

Post a Comment

0 Comments