शनिवार को हथियार बंद बदमाशो ने अजय तिवारी को अगवा कर लिया।

 शनिवार को हथियार बंद बदमाशो ने  अजय तिवारी को अगवा कर लिया।


बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश




सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोषवती में आटा चक्की में हुए विवाद के बाद शनिवार को हथियार बंद बदमाशो ने  अजय तिवारी को अगवा कर लिया।

अजय तिवारी के पुत्र महामृत्युंजय तिवारी की मानें तो अगर पुलिस ने आरोपी के उपर कठोर कार्रवाई किया होता तो इस तरह की घटना नहीं घटीत होती।कहा कि मेरे साथ 29 अप्रैल को मारपीट की गई।मैनै एक सौ बारह नम्बर की पुलिस को सूचना दिया।उसके बाद पीआरबी‌ के सिपाहियों द्वारा हमें जिला चिकित्सालय ईलाज करवाया गया।तीस अप्रैल को मैंने थाना पर तहरीर दिया। लेकिन पुलिस एक उपनिरीक्षक हमारे पर पर ही संदेह करते रहे।तीन दिन बाद हमें बेरुआरबारी‌ चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया।जब हम चिकित्सालय जा रहे थे तो हमारे विरोधी हमारे आगे पीछे कर रहे थे।मैंने इसकी शिकायत भी प्रभारी निरीक्षक से किया लेकिन उनलोगो द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से उनका हौसला बुलंद था। जिसका परिणाम यह रहा कि उन लोगों ने में घर पर धावा बोलकर मेरे पापा को अगवा कर लिया गया।साथ ही हम लोगों से मारपीट भी की गई।घर की महिलाओं को भी बदमाशो द्वारा मारा-पीटा गया।

Post a Comment

0 Comments