दरवाजे पर खड़ी बाइक जली

 दरवाजे पर खड़ी बाइक जली


सुखपुरा(बलिया : 


थाना क्षेत्र के तपनी गांव में बुधवार की रात रमेश सिंह के दरवाजे पर खड़ी उनकी बाइक में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दिया, जिससे उनकी मोटर साइकिल जल गई।जब घर के लोग नींद में थे तो आधी रात को श्री सिंह को जलने की गंध आई और वह बाहर आये तो देखते हैं कि उनकी मोटर साइकिल नंबर यूपी 60 एसी 0173 में आग लगी है और वह जल रही है, तब-तक घर के अन्य सदस्य बाहर आ गए और बाइक में लगी आग को बुझाने लगे, जब-तक लोग आग पर काबू पाते तब-तक पूरी बाइक जल गई।उसी वक्त घटना की सूचना 112 नंबर पर देने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।गुरुवार को सुबह इस घटना की लिखित सूचना श्री सिंह ने थाना सुखपुरा को दिया।

Post a Comment

0 Comments