30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण/अपमिश्रण सामग्री बरामद
थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण/अपमिश्रण सामग्री बरामद
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण व अन्य मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व सीओ सिकन्दरपुर गौरव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम को मिली सफलता।.नि. श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व सोमवार को थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के प्रशि0उ0नि0 प्रशान्त दूबे मय फोर्स द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर ग्राम लिलकर में छोटी नदी के किनारे अवैध कच्ची देशी अपमिश्रित शराब बना रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु
दबिस दी गयी दबिस के दौरान 01 अभियुक्त श्यामदेव राजभर को पकड़ लिया गया । जबकि उसके 02 साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये । पकड़े गये उक्त से मौके से भागे गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो भागे गये व्यक्तियो का क्रमशः नाम 1. बन्टी बिन्द ग्राम लिलकर 2.अनिल बिन्द ग्राम लिलकर बताया पकडे गये व्यक्ति श्यामदेव राजभर से पूछताछ करने पर बताया कि मैं व भाग गये व्यक्तियों बन्टी बिन्द व अनिल बिन्द द्वारा मिलकर अवैध कच्ची शराब नदी के किनारे छिपकर बनाते हैं तथा शराब में नौसादर, यूरिया एवं फिटकरी मिलाते हैं जिससे कच्ची शराब में नशा तीव्र हो जाये । बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण कच्ची शराब की विक्री ज्यादा होती है हम लोग चोरी छिपे शराब को बिहार राज्य व आस पास के गांव मे शराब ले जाकर बेच देते है जिससे अच्छा खासा पैसा मिल जाता है। जिसको हम लोग आपस में बराबर बराबर बाट लेते है उसी पैसे से हम लोग अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । मौके पर आस पास तलाशी ली गयी तो 02 प्लास्टिक की जरिकेन नीली व सफेद रंग का जिसमे क्रमशः 15-15 अवैध अपमिश्रित शराब कुल 30 लीटर कच्ची शऱाब, गैस चूल्हा के ऊपर रखे लोहे के ड्रम के ऊफर तशली/पतली के बीच मे छेद करके प्लास्टिक की पाईप लगाकर प्लास्टिक के जरिकैन मे पाइप डाला हुआ मिला, मौके पर नौसादर, यूरिया, फिटकरी, प्लास्टिक की पालीथीन में बरामद हुआ तथा एक गैस सिलेण्डर जो गैस चूल्हा से लगा हुआ बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से बरामद अवैध अपमिश्रित शराब उपकरण, नौसादर , यूरिया, फिटकरी व 15-15 लीटर वाले हरे रंग के 05 खाली डिब्बे व 02 प्लास्टिक की नीले रंग का ड्रम बरामद हुआ जिसमे काफी मात्रा में लहन भरा है करीब 200 लीटर लहन नष्ट किया गया। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो पकड़े हुए व्यक्ति ने बताया कि यह जो कच्ची शराब आपने बरामद की है उसे हम तीनो ने मिलकर तैयार की है जिसे लेकर हम बेचने के लिए बिहार जाने वाले थे किन्तु आपने पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति को आवश्यक धाराओं में न्यायालय भेज दिया गया
0 Comments