नईमा अजीज का निधन

 नईमा अजीज का निधन 

सिकन्दरपुर के विधायक मो०जियाउद्दीन के भाभी नईमा अजीज का निधन 

सिकन्दरपुर(बलिया) आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश

सिकन्दरपुर के विधायक मो०जियाउद्दीन के भाभी नईमा अजीज के निधन का समाचार सुन सीवान कला स्थित विधायक आवास पर संवेदना व्यक्त करने आने वालों का तांता टूट नहीं रह गई। दिवंगत नईमा अजीज पत्नी मरहूम डॉ अजीजुद्दीन सीवान कला की 2005से 2010 तक ग्राम प्रधान रही है।उनके पति स्व० डॉ अजीजुद्दीन भी अनेक बार वहां के प्रधान रहे।

वर्त्तमान में उनके पुत्र तारिक अजीज भी सिवान कला के प्रधान हैं।नईमा अजीज के पांच पुत्र एवं चार पुत्रियां है।सबकी शादी हो चुकी है। 

इस दौरान विधायक मो०जियाउद्दीन ने बताया कि वो मेरे लिए भाभी होते हुए मां के समान थी।मेरा पुत्र की तरह ख्याल रखती थीं।उनका हम लोगों को छोड़ कर जाना परिवार में सुनापन पैदा कर दिया है। कहा कि भाभी के निधन से हमारे सर से गार्जियन का साया उठ गया।

Post a Comment

0 Comments