निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन 

सुखपुरा (बलिया)। 



ए.एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल के संस्थापक स्व. आनंद सिंह (पिंटू) की चौथी पुण्य-तिथि के अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक एवं पूर्व प्रधान श्रीमती उर्मिला सिंह के सौजन्य से विद्यालय प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.  आनंद सिंह (पिंटू) के चित्र पर सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव (पूर्व राज्य मंत्री) डॉ अरविन्द राजभर ने  स्व आनन्द सिंह (पिंटू) के चित्र पर पुष्पाजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया ।एवम् स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भी किया।

चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर जांच (70 लोग), ब्लड -शुगर जांच (70 लोग), स्त्री-रोग(20 महिलाएं), एक्यूप्रेशर(50 लोग), नेत्र-रोग(75 लोग), दंत चिकित्सा (45), आदि लोगों का जांच किया गया। साथ ही साथ  दवा का भी वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त रक्त दान शिविर में 30 लोगों से भी अधिक लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान करते हुए रक्तदान एक महादान है, को सच साबित किया। रक्त दान करने वालों में प्रमुख रूप से स्व. आनंद सिंह (पिंटू) जी की धर्मपत्नी श्रीमती अनुराधा सिंह,एवम् पुत्र शिवम सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ श्री विनोद सिंह, सिंटू सिंह ,अमित पाण्डेय (मनू), शशि प्रकाश सिंह, निहाल सिंह, अभिषेक सिंह, दीपक सिंह,अविनाश सिंह, सुमित पाण्डेय, विक्रांत सिंह, शुभम सिंह, नैतिक सिंह, आकाश यादव, पवन सर, रितेश कुमार, कृतिका गुप्ता एवम् सुखपुरा ग्रामवासी, स्नेहीजन , विद्यालय के अध्यापक गण, ड्राइवर एवं कर्मचारी रहे। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ.श्री विनोद सिंह के दिशा निर्देशन में  कार्यक्रम सफल रहा।

इस अवसर पर स्व. श्री सिंह जी के पुत्र अंशुमान सिंह,अनुराग सिंह एवं  विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार पाण्डेय, प्रकाश कुमार सिंह, टी.के. सिंह, रोहित सिंह, नागेंद्र सिंह, एस.पी.एन. तिवारी, अरविन्द श्रीवास्तव, एस.डी.पाण्डेय, विजय चौहान, पवन सिंह, मणिशंकर पाण्डेय,  आनंद ओझा, सोनू गुप्ता, अजीत कुमार पाण्डेय, मनीष यादव, आशीष यादव, पवनेश पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव,  सोनू यादव  मीना शुक्ला मैम,श्वेता सपना मैम, कंचन मैम, आशा मैम, प्रीति तिवारी, रिंकू सिंह, चंद्रकला शर्मा, रुखसाना  मैम, निर्भय पाण्डेय, पंकज सिंह, तौहीद, इंद्रभूषण पाण्डेय, सुनील यादव, भूपेंद्र सिंह, उत्कर्ष सिंह बिट्टू, अमित सिंह छोटू(पूर्व महामंत्री टी डी कालेज), भोला सिंह(पूर्व ब्लाक प्रमुख), श्याम बहादुर सिंह (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), हरेराम सिंह, उमेश सिंह  सुनील सिंह (प्रवक्ता सुभासपा), जनार्दन उपाध्याय एवं क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बंधु समेत अन्य लोग आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments