सामाधान दिवस
सुखपुरा बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
शनिवार को थाना सामाधान दिवस प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें कुल पांच मामले आए ।जो सभी राजस्व से संबंधित थे।जिसमें से एक मामले का निस्तारण ही हो पाया। बाकी मामले को संम्बधित लेखपाल व पुलिस की टीम बनाकर मौके का निरीक्षण कर आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश प्रभारी निरीक्षक ने दिया ।थाना समाधान दिवस पर कोई भी तहसील का सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा था । जिसके वजह से बहुत ही मामले निस्तारण नहीं हो पाया। जबकि उच्चाधिकारियों के लिए फरियादी देर तक परिसर में ही बैठे रहे। समाधान दिवस पर सुर्यपुरा से दर्जनों की संख्या में महिलाएं, पुरुष,युवा टैक्टर से थाने पहुंचे थे। जो गांव में ही संचालित अम्बेडकर संस्थान के नाम पर एक स्कूल के प्रांगण में अम्बेडकर प्रतिमा लगाना चाहते है। उन लोगों ने बताया कि वह जमीन अम्बेडकर जी के नाम की है।जब कि वह जमीन अभिलेख मे ग्राम समाज की दर्शाई गयीं है । प्रभारी निरीक्षक ने मौके की नाजाकत को भापकर जांच कराने की बात कही,साथ ही नई जगह पर मूर्ती रखने से सख्त मना कर दिया।तथा मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत भी करा दिया ।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक श्याम बिहारी तिवारी, केशव चन्द्र द्विवेदी, राजेश वर्मा,धर्मदेव चौहान, राम अचल यादव, अशोक कुमार, पवन द्विवेदी, जयदीप यादव,हरीश यादव, अमित यादव, संदीप सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments