बाइक सवार घायल

 बाइक सवार घायल




सुखपुरा(बलिया)।थाना क्षेत्र के कुर्थिया गाँव के पास  बाईक व बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।बाईक व बोलेरो को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया।दोनों घायल युवक को पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेजवाया, गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों युवकों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

बता दें कि थाना क्षेत्र के धनिधरा‌ निवासी संजीत कुमार( 30 )तथा नवीन कुमार (26) अपने गांव से बैसहा‌  की तरफ आ रहे‌ थे।बैसहा‌ की‌ तरफ से करम्बर‌ की तरफ एक बोलेरो जा रही थी।वहीं कुर्थिया गांव पास बाईक सवारों ने बोलेरो में टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो युवक बाइक चलाते‌ समय रील‌ बना रहे थे। सामने से आ रही बोलेरो नहीं दिखी।जिससे आमने सामने की टक्कर मे दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये।

Post a Comment

0 Comments