विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन
सुखपुरा(बलिया)।
गांधी महाविद्यालय में बी ए अंतिम सेमेस्टर एवं एम गृह बिज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर ओमप्रकाश पांडे ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ,विद्यार्थी जीवन समाप्त कर सांसारिक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए जरूरी उपाय बताये और यह भी बताया कि यह सिर्फ एक विदाई नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत है उप प्राचार्य एवं चीफ प्रॉक्टर डाॅ. अभिषेक सिंह ने विद्यार्थियों को आत्मानुशासन, एकाग्रता आदि गुणों को अपनाने की प्रेरणा दी और इन्हें सफलता के लिए अनिवार्य बताया। गृह विज्ञान की प्रवक्ता डॉ श्रीजा तिवारी ने विद्यार्थियों को भविष्य की राह दिखाते हुए उद्यमिता, सामाजिक कार्य एवं सिविल सर्विसेज आदि क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एडमिन पीयूष शुक्ल प्राध्यापक श्री परशुराम प्रसाद, पूजा यादव ,श्री अजय तिवारी, श्री रितेश सिंह,श्री शिवम पांडे,अमरेश यादव और शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुनिल दुबे, दिनेश तिवारी, प्रदीप शुक्ला,नारायण शुक्ला, और भारी संख्या मे छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments