थाना सुखपुरा द्वारा डीपी एक्ट (दहेज प्रताड़ना) से सम्बन्धित 02 न अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार
बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व धर पकड़/ गिरफ्तारी, तलाश वांछित अभियुक्त हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर श्यमाकान्त व प्रभारी निरीक्षक रामाणय सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली सफलता रविवार को उ0नि0 विनोद कुमार सरोज अपनी टीम के साथ देखभाल क्षेत्र ,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व चैत्र नवरात्र ड्यूटी ब्रह्माईन व तलाश वांछित क्षेत्र में घूम रहे थे कि मुखवीर खास सूचना पर डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.सोनू कुमार 2. शिवशंकर 3. शुभावती देवी पत्नी शिवशंकर देवकली जो अपने घर पर मौजूद और कही जाने की फिराक में है । इस सूचना उ0नि0 विनोद कुमार सरोज मय हमराह के अभियुक्तगण के घर पर पहुँच कर अभियुक्तगण 1.सोनू कुमार उर्फ दिलीप कुमार पुत्र शिवशंकर प्रसाद गोड़ उम्र करीब 29 वर्ष 2. शिवशंकर प्रसाद गोड़ पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद उम्र लगभग 59 वर्ष 3. शुभावती देवी पत्नी शिवशंकर प्रसाद गोड़ उम्र करीब 54 वर्ष निवासीगण देवकली थाना सुखपुरा जनपद बलिया को अभियुक्तगण के घऱ बहदग्राम देवकली से समय लगभग 11.05 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त न्यायालय भेजा गया ।
0 Comments