थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद वाहन टाटा मैजिक से 03 राशि गोवंश की अवैध तस्करी हेतु ले जा रहे 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलिया ओम वीर सिंह के कुशल निर्देशन में जरायम रोकथाम अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकार सिकन्दरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता मंगलवार को प्रशिक्षु उ0नि0 नीरज यादव अपने टीम के साथ हे0का0 भाष्कर नाथ व का0 आयुष सिंह रवानाशुदा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में मौजुद थे कि मुखबीर खास की सूचना पर रूद्रवार नहर पुलिया के पास से 01 अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र रामविलास राम निवासी ग्राम कुसही हरनाटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष को 01 अदद वाहन टाटा मौजिक में 03 राशि गोवंश ( 02 राशि गाय व 01 राशि बछिया) के साथ करीब 11 बजे दिन पुलिस हिरासत में लिया गया । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत करते हुए बरामद वाहन टाटा मैजिक संख्या- UP60BT4816 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
0 Comments