शिवमूर्ति तिवारी किया स्थानांतरण पुलिस चौकी मालदा से पुलिस चौकी पक्वाइनर

 शिवमूर्ति तिवारी किया स्थानांतरण पुलिस चौकी मालदा से पुलिस चौकी पक्वाइनर

 

बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश


  पुलिस अधीक्षक बलिया ने तेज तर्रार एवं कर्तव्यनिष्ठ उप निरीक्षक शिव मूर्ति तिवारी को मालदह से हटाकर पकवाइनार का चौकी प्रभारी नियुक्त किया है। 

उल्लेखनीय की शिवमूर्ति तिवारी इसके पूर्व हल्दी से  माल्दह चौकी के प्रभारी बनाये  गए थे। उसके पहले वह अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में बलिया आए हुए थे रतनपुर से वह रतनपुरा के चौकी प्रभारी रह चुके हैं। और कोविड के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किया। जिसकी आज भी उनकी प्रशंसा की जाती है। शिव मूर्ति तिवारी 5 दिसंबर 2022 को मालदा का प्रभारी चौकी प्रभारी बनाए गए थे और 20 फरवरी 2025 को उनका स्थानांतरण हुआ कितने दिनों का कार्यकाल बहुत अच्छा एवं सराहनीय रहा इन्होंने क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की कोरोना कल में कोलकाता से आए हुए लोग जो भूखे मर रहे थे उनको अपने पास से एक महीने का राशन उपलब्ध कराया था कोविद काल से ही उनकी प्रशंसा की जाती है

Post a Comment

0 Comments