गाजीपुर के खिलाड़ियों ने उनके सभी प्रयासों को असफल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया
सुखपुरा(बलिया)।
संत यती नाथ मिनी स्टेडियम सुखपुरा में बिलारी अंतर्जनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में बारा(गाजीपुर) की टीम ने छपरा (बिहार )की टीम को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया स्टेडियम में क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हजारों की संख्या में दर्शकों ने मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।प्रतियोगिता के शुरुआत में ही छपरा की टीम ने पांचवें मिनट में गाजीपुर बारा की टीम पर एक गोल दाग कर बढ़त बना ली।लेकिन गाजीपुर बारा की टीम ने दूसरे हाथ के तेईस वे मिनट में गोल-दाग कर मैच बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाथ में ही अरतीस वे मिनट में गाजीपुर बारा की टीम ने दूसरा गोल दाग कर अजय बढ़त बना ली।प्रतिद्वंदी टीम छपरा के खिलाड़ियों ने गोल लगाने का हर संभव प्रयास किया ।लेकिन गाजीपुर के चप्पल खिलाड़ियों ने उनके सभी प्रयासों को असफल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। आयोजक मंडल द्वारा विजेता टीम को इक्कीस हजार नगद व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को इग्यारह हजार रुपए और ट्रॉफी दिया गया।
टूर्नामेंट के आयोजन संगम यादव,पंचानंद यादव,अखिलेश यादव द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।साथ ही प्रतियोगिताओं के सभी माचो में मैन ऑफ द मैच को क्षेत्र के सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल द्वारा चांदी का सिक्का प्रदान किया गया।टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका में वीरेंद्र सिंह अकेला,राजू राय,अजीत सिंह जबकि कामेंट्री की भूमिका में राजेश दुबे,राणा सिंह मटेलू,कमलेश मिश्रा द्वारा लोगों को आंखों देखा हाल सुन कर रोमांचित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक यादव,प्रमोद सिंह,अंजय गुप्ता,अहमद,आकाश,मॉडल,प्रभात आदि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments