सुखपुरा (बलिया) : संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम सुखपुरा में पुलवामा हमले में बलिदानी जवानों की स्मृति में चल रहे बिलारी अंतर्जनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को कुशीनगर व छपरा के बीच मैच खेला गया।कांटे के इस मैच में छपरा ने कुशीनगर को 1- 0 से पराजित किया।मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें बराबर रही हालांकि दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके गंवाए।खेल के दूसरे हाफ के 18 वें मिनट में छपरा के आलम राकी ने एक मैदानी गोल दागकर अपने टीम को बढ़त दिलाया जो खेल के समाप्ति तक का कायम रहा इस तरह छपरा की टीम 1-0 से विजयी हुई,वैसे दोनों टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।इसके पूर्व सुभासपा के प्रादेशिक उपाध्यक्ष पवन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।मैच के रेफरी वीरेंद्र सिंह अकेला,राजू राय और अजीत सिंह रहे,जबकि कमेंट्री राणा सिंह,अमित कुमार,राजेश दुबे ने किया।आयोजक संगम यादव अंचल यादव ,पंचानंद यादव, अखिलेश यादव, अंजय सिंह, सैफ खान, आकाश ,मॉडल, प्रभात मिश्र ,एस बी एन तिवारी आदि मौजूद रहे।



0 Comments