जोरदार स्वागत दुहा बिहरा गांव में

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत दुहा बिहरा गांव में


 सिकंदरपुर बलिया आजमगढ़  लखनऊ उत्तर प्रदेश







ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव का जनपद मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिकंदरपुर क्षेत्र के दुहा बिहार गांव में चल रहे हैं 40 दिवसीय 108 कुंडलीय होमात्मक यज्ञ में पहुचने पर सार्थक फाउंडेशन औऱ उपस्थित जनता के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया  उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच चल रहे यज्ञ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पवित्र स्थान संतों मुनियों का है और मौनी बाबा  के द्वारा इस स्थान को चार-चार लगा दिया गया है करोड़ों करोड़ों रुपया की लागत से यहां यज्ञशाला का निर्माण हुआ है और करोड़ों रुपया लगाकर वनखण्डी नाथ मठ को बचाया गया है मैं बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं बाबा के भक्तों को जिनके अथक प्रयास से यह यज्ञ सफल हो रहा है बाबा के चरणों में कोटि-कोटि नमन और मैं उनके स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करता हूं जय शिव इस अवसर पर क्षेत्र की हजारों हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रहे



Post a Comment

0 Comments