मोटरसाइकिल सवार युवक की नाली में गिर जाने से मौत

 मोटरसाइकिल सवार युवक की नाली में गिर जाने से मौत 

सुखपुरा बलिया 

 विकासखंड हनुमानगंज के ग्राम पंचायत बिशनपुरा(सोबईबाध) पश्चिम मोहल्ले का आधे गांव  का नाबदान का गन्दा पानी नाली के रास्ते खुले आम बलिया सिकंदरपुर मार्ग के एन एच  727 बी  पर गिर रहा है। जिससे आए दिन राहगीरो को रोड पर चलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लगभग आधा दर्जन लोग उक्त गंदे पानी में गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। रविवार की रात में ही एक मोटरसाइकिल सवार युवक इस नाली में गिर जाने से   उसकी मौत हो गई। जबकि पूरा जिला प्रशासन, एसडीएम, मंत्री, नेता व थाना प्रभारी आते जाते हैं। बावजूद इसके उस पर  किसी का ध्यान नहीं जाता हैं। बता दे की बिशनपुर ग्राम पंचायत के आधे गांव की आबादी का नबदान  का गंदा पानी  रोड के किनारे से पहले उत्तर और दक्षिण की तरफ किनारे से  ग्राम समाज की गड्ढे में गिरता था। जिसे धीरे-धीरे लोगों ने कब्जा कर उस पर पक्के मकान या मिट्टी भरकर बराबर कर दिए है । इसी बीच जल जीवन मिशन के तहत रोड के किनारे से गढ्ढे कर लगाये जाने वाले पाइप को उसी किनारे से   खुद कर लगाया गया है, जिससे नाली भी टूट गई है। और नावदान का सीधा पानी बलिया सिकन्दरपुर मुख्य मार्ग  पर बह रहा है। दिन में तो गनीमत है कि लोग देख लेते हैं। लेकिन रात के अंधेरे में गाड़ियों की लाइट की वजह से आए दिन लोग उसे पानी से होकर गुजरते समय   ब्रेक लगाते हैं त्यो  ही फिसल कर उसमें गिर जाते हैं।  ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण भारी जन हानि हो रही हैं प्रधान को नाली बनवाकर  किसी सार्वजनिक स्थान पर पानी गिरने की व्यवस्था करनी चाहिए ।लेकिन गांव सभा  कोई  जहमत भी नहीं माल रहे हैं। लगभग महीना दिनों से पानी रोड पर गिर रहा है जिससे उत्तर और दक्षिण की तरफ से रोड पर मिट्टी गिरकर पानी को बंद दिया गया है। जिससे बलिया सिकंदरपुर मार्ग  पर आधे रोड पर पानी फैल कर  जमा हो गया है। जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। रविवार की रात एक मोटरसाइकिल सवार सुनील कुमार पांडे 45 वर्ष पुत्र तारकेश्वर पांडे निवासी सतनीसराय, बड़ी मठिया थाना कोतवाली के दुर्घटना  के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके बाद पुलिस प्रशासन रात मे ही की मदद से जे शी बी से उक्त बह रहे नावदान के पानी को ही बन्द करा दिया। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का  तत्काल ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त नादान के पानी की व्यवस्था करने की मांग किया है।


Post a Comment

0 Comments