फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह

 फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह 




सुखपुरा(बलिया)।,चित्तू पांडेय न्यायालय से जिला प्रशासन द्वारा हटाए गए सब्जी मंडी को जगह दिलाने का जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रयास आज जिलाधिकारी  के निर्देश पर मुख्य राजस्व धिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में जन अधिकार मंच, व्यापार मंडल, नगर पालिका सभासदगणों, तथा सब्जी यूनियन के सदस्यों की उपस्थिति में जगह निर्धारित करने हेतु सहमति बनाई गई, पहले इस सब्जी मंडी को शीशमहल सिनेमा हॉल की पीछे रिहायशी गली में शिफ्ट किए जाने का विचार किया गया था, जिस पर क्षेत्रीय नागरिकों के प्रतिनिधि मण्डल ने आज दिनांक 13/1/25/को जिलाधिकारी  से मिलकर स्थानीय लोगो की दिक्कतों और वहां रिहायशी क्षेत्र तथा आस पास के विद्यालयों को होने वाली दिक्कतो को देखते हुए फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य राजस्व आधिकारी को अधिकृत करते हुए निदान निकालने को कहा,CRO की पहल पर प्रतिनिधिमंडल ने जगह का विकल्प दिया, जिस पर मुख्य राजस्व आधिकारी ने अग्रिम कारवाई के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया, बैठक में जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल सिंह, सभासद ददन यादव, सूरज तिवारी, अशोक सिंह मूटूर व्यापार मंडल के प्रदीप रस्तोगी, रविंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य संतोष सिंह, बृजेश सिंह, किशुन गुप्ता, राकेश मधेसिया, अनंत प्रकाश जी, सब्जी यूनियन के अभीषेक गौड़, जितेंद्र शाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments