दिनदहाड़े पचास हजार रुपये की छिनैती कर बदमाश फरार
सुखपुरा पुलिसकर्मियों के लिये चुनौती
सुखपुरा(बलिया)।थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित भलुही ताल के पास से एक बुजुर्ग ब्यक्ति से दिनदहाड़े पचास हजार रुपये की छिनैती कर बदमाश फरार हो गए।
बता दें कि अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी बघेवा निवासी भरत वर्मा भारतीय स्टेट बैंक की सुखपुरा शाखा से शुक्रवार को दोपहर में पचास हजार रुपया निकाल कर पैदल अपने गांव भलुही होते हुए अपने गांव बघेवा जा रहे थे। भलूही पुलिया के पास पहुंचे ही थे।कि पिछा करते हुए बदमाश ने सुनसान स्थान देखकर पिछे से झोला में रखे पासबुक, चेकबुक व बैंक से निकाले गए पचास हजार रुपया भी उसी में रखे थे।वहीं अकेले का फायदा उठाकर एक बदमाश ने उनका झोला छिनकर भग गया।उसके बाद पीड़ित भरत अपने गांव पहुंचे।इसकी सूचना गांव वालों को दिया। घर आकर थाना पर लिखित तहरीर दिया।प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जगह जगह लगे शीशी कैमरा के माध्यम से बहुत जल्द ही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
0 Comments