लिपिक की पत्नी ह्दयाघात से गुरुवार को शारदा नारायण अस्पताल मऊ मे निधन
सुखपुरा बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
ए एस एम कानवेंट स्कूल सुखपुरा के प्रधान लिपिक भलुही निवासी नागेन्द्र नाथ सिंह की धर्मपत्नी उषा सिंह(57) का ह्दयाघात से गुरुवार को शारदा नारायण अस्पताल मऊ मे निधन हो गया ।निधन का खबर सुनकर ए एस एम कानवेंट स्कूल मे शुक्रवार को विद्यालय के अध्यक्ष डा विनोद सिंह की अध्यक्षता मे शोक सभा किया गया ।जिसमे विद्यालय के समस्त शिक्षकों सहित कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।शोक सभा मे मृत्यातमा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारणा कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया इस दुख की घडी मे ईश्वर उनके परिवार को साहस और धैर्य प्रदान करे ।इसके बाद क्षेत्र कई विद्यालयो मे शोक सभा कर विद्यालय बन्द कर दिया गया उनके घर जाकर शोक सम्बेदना प्रगट करने वालों मे डा विनोद सिंह पं जनार्दन उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह(भीम सिंह), वीर बहादुर सिंह, पंकज कुमार सिंह, भूपेन्द्र सिंह, समरेन्द्र सिंह, टी के सिंह ,हरेराम सिंह,प्रमोद सिंह बुचू,बसन्त सिंह आदि लोग शामिल रहे।
0 Comments