महावीर झंडा जुलूस सकुशल संपन्न

 महावीर झंडा जुलूस सकुशल संपन्न



सुखपुरा(बलिया)। अपायल गांव के सौजन्य से  आयोजित होने वाला महावीरी झंडा शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बजरंग बली का पुजन अर्चन किया गया । इसके बाद बजरंग बली का सुन्दर मनमोहक झांकी गाजे बाजे के साथ धूम धाम से निकाला गया।  जो  गांव के गली गली व सबके दरवाजा से होते गुजरते समय प्रत्येक घरो की महिलाओं ने फूल माला व रोट,लल्डू चढाकर अपने परिवार के  सलामती के लिए मन्ते मांगी ।जुलूस पूरे गांव के भ्रमण कर  मन्दिर प्रांगण में पहुंचा। जुलूस के  साथ ही लोग ढ़ोलक मजीरा के साथ मौसमी गीत गाते हुए जुलूस के रूप में  अखाड़े पर पहुंचे। जहां जुलूस दंगल प्रतियोगिता के रूप में तब्दील हो गया।जहाँ दूर दराज के साथ ही  कई क्षेत्रिय पहलवानों सहित दस जोडी पहलवानों ने  जोर आजमाइश कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मऊ के सतपाल ने आजमगढ़ के श्रवण को पटखनी दिया।उसके बाद अलावलपुर के गुलजार को चंदुकी के शिवम ने पटखनी दिया। रामपुर के अमल को गाजीपुर के शमसेर ने पटखनी दी। सिंहपुर के कल्लू को गाजीपुर के प्रदुम्न ने पटखनी दिया।स्व भलई राम हकीम  के द्वारा यह कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।जो आज तक उनके परिवार के लोगों द्वारा आयोजित की जाती है।इस मौके पर डा चन्द्रमा गुप्ता,छोटक गुप्ता, पप्पू गुप्ता, दिना प्रजापति, राजेश, कन्हैया गुप्ता,पवन गुप्ता, अरविंद गुप्ता, नितेश सिंह, रविन्द्र वर्मा,डा अजीत गुप्ता आदि रहे।



Post a Comment

0 Comments