मुकदमा वापस नहीं होने पर जोरदार आंदोलन और प्रदर्शन होना निश्चित

 मुकदमा वापस नहीं होने पर जोरदार आंदोलन और प्रदर्शन होना निश्चित


सुखपुरा बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा को लेकर चल रहे जनांदोलन क्रम में क्षेत्रीय जनता ने  दशहरा के दिन सीएमओ बलिया को रावण के रुप में पुतला बनाकर दहन किया था। जिसके पश्चात 17 छात्रनेताओं एवं स्थानीय लोगो पर सुखपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था,लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन जायज है नहीं तो नकारात्मकत्व हावी होने लगेगा। जिसको लेकर बलिया छात्रसंघ के नेताओं ने जिलाधिकारी के नाम लिखित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी  बलिया से  मुलाकात कर दिया। जनहित हेतु हुए विरोध प्रदर्शन के बाद फर्जी मुकदमा वापस लेने को कहा,पूर्व अध्यक्ष नितेश यादव ने कहा ये लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खत्म करने का प्रशासनिक षडयंत्र हैं,आनंद सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनहित के मुद्दो पर विरोध जायज हैं ताकि जनकल्याण हो सके,मुकदमा वापस नहीं होने पर जोरदार आंदोलन और प्रदर्शन होना निश्चित है,इस दौरान प्रवीण सिंह विक्की,अनुराग पटेल,हिमांशु सिंह,दिग्विजय पासवान, तेजप्रताप,मोहित,मुरली यादव,सूरज यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments