चोरी के मोटर (पम्प) बरामद




चोरी के मोटर (पम्प) बरामद 

 सिकन्दरपुर जनपद पुलिस द्वारा 05  बाल अपचारी व 01  अभियुक्त गिरफ्तार जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित 02 अदद चोरी के मोटर (पम्प) बरामद 

बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश


 पुलिस अधीक्षक   बलिया  विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय  अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशिष मिश्र के कुशल नेतृत्व में सिकन्दरपुर पुलिस टीम को मिली सफलता ।  

           


*घटना नं0-01-* 1 अक्टूबर को थाना सिकन्दरपुर पर वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि हम लोगों का पानी चलाने वाला मोटर 26 सितम्बर की रात में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा, धान के खेत से चुरा लिया गया है। अतः श्रीमान् से निवेदन है कि अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा कायम करने की कृपा करें। 

*घटना न0-02-* शुक्रवार को थाना सिकन्दरपुर पर  वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 11 अक्टूबर की रात में अज्ञात लोगों द्वारा मेरे खेत में मोटर बोरिंग पर लगा हुआ था। उसको रात में मोटर चोरी कर लिये हैं। जिसकी सूचना आप श्रीमान जी को दे रहा हूँ। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि अज्ञात लोगों द्वारा मोटर चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवायी करने की कृपा करें। 


उपरोक्त के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के अनावरण का सार्थक/अथक प्रयास किया जा रहा था जिस क्रम में थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए संबंधित 01 नफर अभियुक्त व 05 नफर बाल अपचारीगण की गिरफ्तारी करते हुए चोरी किये गये 02 अदद मोटर की बरामदगी की गयी है ।


*कार्यवाही---*

                  शनिवार को थाना सिकन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक  विकास चन्द्र पाण्डेय  टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी में क्षेत्र में घूम रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर  थाना सिकन्दरपुर पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 284/2024 धारा 302(2) B.N.S  व मु0अ0सं0- 294/2024 धारा 302(2) B.N.S  से सम्बन्धित 05 नफर बाल अपचारीगण उम्र करीब 16-17 वर्ष तथा *अभियुक्त 6. सत्येन्द्र यादव पुत्र रमेश यादव सा0 खटंगी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया* को पम्पापुर लिलकर से समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी किए हुए 02 अदद मोटर बरामद किया गया । बालअपराचीगण  व अभियुक्त  उपरोक्त  को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया । 

 


Post a Comment

0 Comments