मुकदमा दर्ज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा के संचालन समिति के सदस्यों में अफरातफरी 

पुतला दहन में शामिल सत्रह लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ किया

सुखपुरा(बलिया) ।

लोकतंत्र के अधिकारों का हनन

 विगत कई दिनों से चल रहे सुखपुरा अस्पताल जनांदोलन के क्रम में, सुखपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुचारू संचालन हेतु सीएमओ बलिया का पुतला दहन दशहरा के दिन शनिवार को  किया गया। पुतला दहन में शामिल सत्रह लोगों पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दिया है।


बता दे की सीएचसी को संचालित कराने हेतु लगातार क्षेत्रीय जनता आंदोलित हैं ।इस क्रम मे  बीते माह सितंबर में जिलाधिकारी कार्यालय पर सीएचसी संचालन के मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को पत्रक भी सौंपा गया ।सकारात्मक जवाब न मिलने पर सत्याग्रह के माध्यम से गांव गांव दो अक्टूबर को भूख हड़ताल भी किया गया। जिसके बाद भी कोई जनहित में सुनवाई नहीं हुई हैं ।उसी क्रम में दशहरा के दिन  सीएमओ का पुतला दहन सुखपुरा चौराहे पर कर युवाओं ने अपना विरोध दिखाया,इस दौरान पुलिस से युवाओं की नोकझोक भी हुई, आंदोलन समिति का कहना हैं की यदि मांगे जल्द जल्द पूर्ण नहीं होती हैं तो अब और उग्र आंदोलन,प्रदर्शन किया जायेगा ।उधर पुतला दहन करने के अरोप मे सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के शिकायत  पर कि जनपद मे 12 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक प्रतिबन्धित धारा 163 बी एन एस एस का उल्लंघन करने , नारे बाजी करने,खुलेआम रोड आग लगाने, आवागमन बाधित करने सहित विभिन्न धाराओं मे पुलिस ने   अमित कुमार सिंह, अभिषेक ओझा, रोहित कुमार सिंह, सुधीर चौहान, प्रशांत पांडेय ऊर्फ रिंशू,सिंटू यादव,सत्येन्द्र राजभर,आशीष मिश्रा, बिमलेश यादव ऊर्फ ठीका,सूरज शर्मा, विवेक सिंह,आदि सिंह, सूरज यादव, तेज प्रताप यादव ऊर्फ चूनमून ,आशीष सिंह विवेक सिंह,अभिमन्यु शुक्ला  सहित सत्रह लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ कर दिया हैं।जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा के संचालन समिति के सदस्यों में अफरातफरी का   माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments