एक दिवसीय भूख हडताल

 एक दिवसीय भूख हडताल

सुखपुरा बलिया आजमगढ़ उत्तरप्रदेश


 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए  2 अक्टूबर से  चलाए जा रहे। सत्याग्रह आंदोलन के क्रम में कस्बा स्थिति शहीद स्मारक पर एक दिवसीय भूख हडताल क्षेत्रीय  लोगों द्वारा किया जायेगा।इसी प्रकार क्षेत्र हर ग्राम पंचायततो मे  भूख हडताल किया जायेगा।सत्याग्रह भूख हडताल  के समर्थन मे  युवाओं द्वारा गांवों का भ्रमण कर समर्थन मांगा।जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों ने गर्म जोशी से समर्थन का ऐलान किया।ज्ञात हो कि लम्बे समय से चले आ रहे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा को संचालित करने के लिए छात्र नेता अमीत सिंह छोटू, समरेन्द्र सिंह, राहुल सिंह ,प्रशांत पाण्डेय रिन्शु, और सिन्टू यादव ,रोहित कुमार सिंह के साथ साथ दर्जनों युवाओं ने क्षेत्र के सुखपुरा,अपायल,भंवरपुर सुल्तानपुर,करम्बर,भरखरा, हरिपुर,तपनी,कुम्हिया,भलुही आदि गांव का भ्रमण कर भूख हड़ताल के लिए समर्थन मांगा।

Post a Comment

0 Comments