मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया विजयपति द्विवेदी का औचक निरीक्षण


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया विजयपति द्विवेदी का औचक निरीक्षण


घनश्याम तिवारी

बलिया - मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया विजयपति द्विवेदी का औचक निरीक्षण बुधवार को 7:00 बजे शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में हुआ इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर राम किशन मौके पर मौजूद मिले उनके द्वारा इमरजेंसी ड्यूटी में तनाव डॉक्टर से पूछा गया कि फार्मासिस्ट कौन है इस समय इमरजेंसी ड्यूटी में तो डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि एक फार्मासिस्ट है जो सुबह में रहता है इस समय कोई नहीं है उनके द्वारा तत्काल फोन पर जिला मुख्यालय सूचना दिया गया कि एक फार्मासिस्ट को सिकंदरपुर में तत्काल प्रभाव से तैनात किया जाए वहीं लेबर रूम का भी सघन से जांच किया जहां पर बेडशीट सही नहीं पाए गए इमरजेंसी ड्यूटी में स्टाफ नर्स को डिलीवरी रूम से संबंधित जानकारी लिया और अपने ज्ञान का भी जानकारी उनको दिया उन्होंने पूछा कि अगर आपके पास अचानक डिलीवरी पहुंचती है और जांच की कोई सिस्टम नहीं है तो आप क्या कैसे क्या और कैसे जांच करेंगे जिसका सही उत्तर न मिलने पर समूह के द्वारा 7 पॉइंट बताए गए पैर फूलना आंखों की जांच हथेली की जांच ब्लड प्रेशर की तैयारी के माध्यम से हम जांच करेंगे इस अवसर पर उपस्थित लोगों के द्वारा बताया गया के यहां पर जनरेटर नहीं चलता है और उनके सामने अंधेरा था उन्होंने कहा कि जनरेटर चलाया जाएगा सरकार की व्यवस्था है सभी पीएसी और सीएससी पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे बहुत जल्दी और समस्या दूर हो जाएगी ecg की मशीन को तत्काल प्रभाव से लगाने के लिए आदेश दिया उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी दवाई उपलब्ध है बाहर से कोई दवा ना लिखी जाए अस्पताल में पहुंचे ही बाहर का गेट बंद कर दिया की सोशल पर डीपीएम आरबी यादव भी मौजूद रहे वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से कहा कि 8:00 बजे रात को इमरजेंसी ड्यूटी में जो डॉक्टर तैनात रहता है उसकी सूची मेरे पास व्हाट्सएप करो

Post a Comment

0 Comments