सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखपुरा को अविलम्ब संचालित कराने की मांग
सुखपुरा बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को सुखपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को चालू करने के लिए टी डी कालेज छात्र संघ के महामंत्री अमित कुमार सिंह ने सोमवार को एक शिकायती पत्र देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखपुरा को अविलम्ब संचालित कराने की मांग किया है । ताकि क्षेत्र के एक लाख आबादी से ऊपर के लोगो को इससे सीधे फायदा हो सकें ।अमित सिंह ने यह भी बताया कि एक सीएससी में लगभग 27 लोगो की टीम होती हैं ।जिसमें अधीक्षक, डॉक्टर,फार्मासिस्ट,वार्डब्वॉय,नर्स पैथोलॉजी ,एक्सरे ,इत्यादि होती हैं सिंह ने यह भी कहा की यदि सीएससी का सुचारू संचालन जल्द से जल्द नहीं होता हैं तो एक वृहद जनांदोलन और प्रदर्शन जनहित के लिए किया जाएगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया की होगी।
0 Comments