आपसी विवाद में न सिर्फ पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, बल्कि खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली

आपसी विवाद में न सिर्फ पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, बल्कि खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली



 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां यूपी पुलिस के एक सिपाही ने आपसी विवाद में न सिर्फ पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, बल्कि खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोक़ बंधु अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

बता दें कि सर्वेश रावत 2011 बैच के सिपाही थे, जिनकी कानपुर में तैनाती थी। लखनऊ पीजीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कल्ली पश्चिम निवासी हरिद्वारी रावत के पुत्र सर्वेश रावत की पत्नी मीरा रावत (30) पुत्री चंद्रिका प्रसाद रावत आलमबाग आजाद नगर पुलिस चौकी के हसनपुर क्षेत्र की निवासी थी और जीपीओ लखनऊ में बाबू के पद पर कार्यरत थी।

दोनों की शादी नवंबर 2019 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वर्ष 2020 में थाना पीजीआई में पारिवारिक विवाद का मुकदमा दर्ज किया गया था। जहां न्यायालय से सुलह होकर मार्च 2021 में सर्वेश मीरा को अपने साथ ले गया था। शुक्रवार शाम सर्वेश और मीरा हसनपुर चंद्रिका प्रसाद के घर आए थे, जहां आपस में किसी बात पर विवाद हो गया। फिर सर्वेश ने मीरा को गोली मारी तथा स्वयं को भी गोली मार ली। दोनों की एक बेटी रितवी (11 माह) है।पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस को एक हत्या और सुसाइड की सूचना मिली थी। पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके पर जांच में जुट गई है। 

Post a Comment

0 Comments