रविवार की रात घुसकर चोरो ने लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ

 




रविवार  की रात घुसकर चोरो ने लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ

सुखपुरा(बलिया)।कस्बा स्थित मां काली  मन्दिर के एक  मकान में रविवार  की रात घुसकर चोरो ने लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया। मौके पर  प्रभारी निरीक्षक व फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर मौका  मुआयना किया गया ।बता दें कि अवकाश प्राप्त ग्राम पंचायत अधिकारी राजाराम सिंह का परिवार खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सो रहे थे।इसी बीच पीछे से दिवार के सहारे छत पर चढ़ कर चोर छत पर लगे गेट का ताला तोड़, सीढ़ी से निचे उतर गए।जिस कमरे में लोग सोए थे ,उसका  दरवाजे की कुन्डी बाहर से बंद कर दिए।अन्य कमरे में रखा  एक अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखा सोने‌ का जेवरात व पचपन हजार नगदी लेते गए।जाते जाते अपने साथ तीन बक्शा भी ले गए। बक्शा वहां से कुछ दुरी पर एक खेत में टूटा हुआ मिला जिसमें रखा गया किमती‌ कपड़ा चोर अपने साथ लेकर चले गए थे।करीब तीन बजे राजा राम सिंह शौच करने उठे तो बाहर से दरवाजा बंद था। वह फोन कर किसी को बुलाकर दरवाजा खोलवाए।तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने मोबाइल से इसकी सूचना पुलिस को दिया। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी उस घर में चोरी हुई थी ।

Post a Comment

0 Comments