संगठन में शक्ति है

 संगठन में शक्ति है

 (बलिया)। सिकंदरपुर  नगर के बरनवाल सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की शाम को राजेश जी बरनवाल जलालीपूरा, सिकंदरपुर के आवास पर किया गया। चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश बरनवाल की देख  रेख सर्व सम्मत से संपन्न हुआ। जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गए।

    चुनाव से पूर्व चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश बरनवाल ने स्वजातीय बन्धुओं से संगठन एवं उसकी शक्ति का बोध कराते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है, हमें एक जुट होकर अपनी नयी टीम को उर्जा परक बनाना है। उन्होने आन्दरुनी एवं आपसी विवादों को बात-चीत से हल करने पर बल दिया। कहा कि मुझे खुशी है कि बीते 20 वर्षो बाद बरनवाल समाज के अन्दर जागृति पैदा हुई। और आज नई कार्यकारिणी कायम करने का निर्णय लिया है। उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचित होने की बधाई दी।

   नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार बरनवाल एवं महामंत्री अरविन्द कुमार बरनवाल झप्पु ने संगठन को और मजबूती प्रदान कर सभी को विना भेद-भाव के बगैर सभी को साथ लेकर सभी के हित में काम करने का भरोसा दिलाया। साथ ही अपने समिति का सर्व सम्मत से हुए निर्वाचन के प्रति सभी का आभार प्रकट किया।

  बैठक का शुभारम्भ बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन जी के चित्र पर चुनाव अधिकारी एवं  मुख्य अतिथि जयप्रकाश बरनवाल द्वारा दीप प्रज्वलन, पूजन-अर्चन के साथ माल्यार्पण करके किया गया।

    नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सभी ने माला पहनाकर स्वागत किया। और अल्पाहार के बाद बैठक का समापन किया गया। बैठक का संचालन राकेश बरनवाल ने किया।

 नव निर्वाचित पदाधिकारियों में अजय कुमार बरनवाल-अध्यक्ष, ओम जी बरनवाल-उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार उर्फ झप्पू जी-महामंत्री, राकेश कुमार बरनवाल-मंत्री, पारस बरनवाल-कोषाध्यक्ष, सूचना मंत्री-रिशु बरनवाल निर्वाचित किए गए। इसके अलावे कार्यकारिणी सदस्यों में सुरेश बरनवाल, अरविन्द बरनवाल, संजय बरनवाल (बब्लू), अवनीश बरनवाल, संजय बरनवाल, आयुष बरनवाल, काली चरण बरनवाल, रूपेश बरनवाल एवं जयप्रकाश बरनवाल आदि शामिल किए गए।

Post a Comment

0 Comments