विकास कार्यो की जांच

 विकास कार्यो की जांच

घनश्याम तिवारी


बलिया - विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत घसका में विकास  कार्यों में कथित धांधली की शिकायत पर जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर शनिवार को जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी बलिया सुशील कुमार तिवारी, सहायक अभियंता नलकूप विभाग बलिया गणेश श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान व सचिव धसका विकासखंड मनियर की कथित शिकायत की जांच करने मौके पर  पहुंचे। बता दें कि ग्राम पंचायत धसका के अभय नाथ चौहान ने मनरेगा एवं राज्य , केंद्रीय वित्त से कराए गए विकास कार्यों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में  अनियमितता की शिकायत किया था। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे अधिकारियों के सामने ही दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के प्रति आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया। मौके पर विवाद होने की आशंका के मद्देनजर अधिकारी खिसकने के फिराक में थे कि तभी ग्रामीणो ने अधिकारी के गाडी के सामने अपनी गाडी़ खडाकर घेर लिया।मौके की नजाकत को भांप कर जांच अधिकारी जिला दिव्यागं अधिकारी ने 112 नम्बर पुलिस को बुला लिया उसके बाद किसी तरह जांच की प्रक्रिया पूरी की गई इस दौरान  जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने ऑन कैमरा कुछ भी बताने से मना कर दिया। कहा कि जो भी जांच हुई है उसे उच्चाधिकारियों को सौंप दिया जायेगा। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि धनंजय चौहान ने बताया कि शिकायत कर्ता का आरोप बेबुनियाद है। राजनीतिक साजिश के तहत ग्राम प्रधान की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। जबकि  शिकायत कर्ता अधिवक्ता अभय नाथ चौहान ने कहा कि मनरेगा आवास एवं अन्य विकास कार्यों में धन उगाही की गई है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गयी है। आरोप लगाया कि अधिकारी प्रधान के बचाव में लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments