समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर से मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सोपा
विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत कटान की समस्या भयावह रूप लेती जा रही है क्षेत्र के हजारो एकड जमीन अब तक घाघरा नदी में समाहीत हो गई है। क्षेत्र के खरीद, पुरुषोत्तम पट्टी, बिजलीपुर जिन्दापुर तथा निपनिया गाँव का अस्तित्व खतरे में है, अगर इस कटान की विभीसिका को नहीं रोका गया तो उपरोक्त सभी गाँव घाघरा में समाहित हो जायेगें लोगो के सामने भुखमरी तथा पशुओं के चारा की समस्या आ गई है। क्षेत्रिय विधायक मो० जियाउद्दीन रिजवी ने अधिकारियों से पत्राचार के फल स्वरूप राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है, जो कटान को रोकने के लिए अपर्याप्त है।
समाजवादी पार्टी निम्न बिन्दुओं के तरफ शासन व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहती है जिसमें आम जनमानस को सुरक्षा तथा न्याय मिल सके।घाघरा के कटान को रोकने के लिए GEO & Tube Poreupin योजना अन्तर्गत 1 किमी0 तक से बढ़ाकर और 3 किमी कार्य कराया जाय जिससे क्षेत्र के खरीद, पुरुषोत्तम पट्टी, बिजलीपुर, जिन्दापुर तथा निपनिया आदि गाँव की हजारों एकड भूमि तथा जनमानस की रक्षा की जा सके, मुखमरी व पशुओं की चारा की समस्या से निजात पाया जा सकें,
समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष रामजी यादव व अन्नत मिश्रा पर फर्जी मुकदमा दर्ज है जिसकी उपरोक्त दोनो लोगो का उक्त घटना से कोई सम्बन्ध नही है आरोप पुरी तरह से राजनितिक द्वेशता वश तथा निराधार है। इस मामले की गहनता से जाँच कर मुकदमा को समाप्त किया जाय , छात्रनेता अजीत पासवान के साथ तहसील सिकन्दरपुर के प्रांगण में अराजक तत्वों द्वारा मार-पीट किया गया जिसका मुकदमा राजनितिक दबाव के चलते अब तक दर्ज नहीं हो पाया है। जबकि इस मामले की सुचना क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर तथा पुलिस अधिक्षक बलिया को भी दिया जा चुका है। उसके बावजूद भी अबक मुकदमा दर्ज न किया जाना कही न कही प्रशासन के जन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अजीत पासवान को न्याय दिलाया जाय. क्षेत्र में बिजली की समस्या आज विकराल रूप धारण करती जा रही है। गाँव के लोगो को केवल 4 से 5 घण्टा बिजली मिल पा रही है, जबकि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में 16 घण्टे तथा शहरी क्षेत्र में 20 घण्टे बिजली देने की बात कर रही है। तत्काल इस समस्या का सामाधान कर क्षेत्र के लोगो को 20 घण्टे बिजली उपलब्ध करायी, क्षेत्र के ग्राम रूद्रवार मे राजनितिक दबाव के चलते जितेन्द्र राय की डीह के आराजी में पुराने मकान पर फिर नया मकान नहीं बनने दिया जा रहा है जबकि उपरोक्त जमीन पर किसी प्रकार का स्थगन आदेश नहीं है। उपरोक्त जमीन पर जबरिया रास्ता बनाने की बात की जा रही है जो न्याय संगत नही है। उपरोक्त मामले में पीडीत की मकान बनवाना नितान्त आवश्यक है। पिड़ित को न्याय दिया जाय, माल्दा - बघुडी मार्ग जो स्वीकृत है अब तक कार्य नहीं हो सका, तत्काल कार्य शुरू कराया जाय।
, मेउली गाँव से होते हुए डोभवा तक मार्ग काफी क्षति ग्रस्त है तथा जल जमाव हो जा रहा है जिससे ग्रमिणों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मार्ग को तत्काल बनवाया जाय। इस अवसर पर अनंत मिश्रा, चंद्रमा यादव, मदन राय,
रामेश,भारत, रामनारायण , हृदय यादव,अजीत पासवान ,उपाध्यक्ष साधु यादव ,नादिर अली,इरशाद अहमद , अतुलेश यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जियाउद्दीन रिजवी और संचालन रामजी यादव ने किया
0 Comments