सांसद गौरीशंकर राय जीवन भर राजनीति के अपराधीकरण के खिलाफ रहे

सांसद गौरीशंकर राय जीवन भर राजनीति के अपराधीकरण के खिलाफ रहे

बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश

 जयंती विशेष

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद गौरीशंकर राय जीवन भर राजनीति के अपराधीकरण के खिलाफ रहे l उन्होंने राजनीति के अपराधीकरण के खिलाफ 70 के दशक में बड़े दमदारी के साथ आवाज बुलंद की थी l बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में 10 जून 1924 को गौरीशंकर राय का जन्म हुआ था l 1957 में बलिया सदर से विधायक बने थे l इसके बाद 1967 से 1977 तक कांग्रेस से विधान परिषद सदस्य रहे l जनता पार्टी के टिकट पर 1977 से 1980 तक गाजीपुर से सांसद रहे l गौरी शंकर राय का जन्म शताब्दी वर्ष होने के कारण बलिया समेत पूर्वांचल के कई जिलों में आज दिन सोमवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l राय साहब के रूप में मशहूर गौरीशंकर राय से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने लिखा है राय साहब हम सभी युवाओं के नेता थे l विधानसभा के तत्कालीन सचिव देवकीनंदन मित्तल बताते हैं की उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहली जनहित याचिका दाखिल करने वाले गौरीशंकर राय ही थे l विधानसभा और लोकसभा में दिए गए उनके भाषणों को पढ़ने के बाद एक उच्च कोर्ट के राजनेता की तस्वीर उभरती है l वह बराबर कहा करते थे कि राजनीति स्वच्छ और उज्ज्वल चरित्र वालो के लिए है न कि अपराधियों के लिए । जातिवादी और सांप्रदायिक राजनीति के सख्त  विरोधी थे। आज राय साहब भले ही हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके विचार बराबर मार्गदर्शन देते रहेंगे l पूर्व सांसद हरिकेश बहादुर ने एक पुस्तक में स्वर्गीय राय को प्रतिभावान नेता बताया है l उनका देश प्रेम अनुपम व अद्वितीय था l राय साहब अपने कार्यों के चलते उत्तर प्रदेश की पहली मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी के अति प्रिय लोगों में शुमार थे l 1978 में तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए हिंदी में भाषण के पीछे राय साहब की महती भूमिका थी l राय साहब पहले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण किया था l उस समय राय साहब के कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब चौधरी चरण सिंह उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता थे तो राय साहब विधान परिषद के नेता l जन्म शताब्दी पर राय साहब को श्रद्धांजलि l


Post a Comment

0 Comments