पानी में डूबे पांचवें किशोर का भी शव शनिवार की सुबह बरामद चारो तरफ विलाप करते परिजन
बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया काली मंदिर के सामने गंगा घाट पर स्नान करते वक्त गहरे पानी में डूबे पांचवें किशोर का भी शव शनिवार की सुबह बरामद कर लिया गया। एक साथ पांच बच्चों की मौत से पूरा इलाका दहल गया है। वहीं, दो गांव में मातमी सन्नाटा है। मृत बच्चों के परिजनों में करूण-क्रंदन व चीत्कार मची है। नाते-रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। हर आंखें नम और जुबां पर एक ही बात... यह सब कैसे हो गया ?
इसी बीच एक साथी गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में पांचों मित्र गंगा की गोद में समा गये। गंगा घाट पर स्थान कर रहे लोगों ने उन्हें डूबता देख शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई। इस बीच, पियरौटा गांव से पहुंचे परिजन अपने लाडलों का कपड़ा देख दहाड़े मारने लगे।
पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय मछुआरों की मदद से शुक्रवार की शाम तक रवि राम, सनी राम, सिंटू कुमार व निर्मल कुमार का शव बरामद कर लिया गया था, जबकि शनिवार की सुबह अभिषेक का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद सभी शव गांव पहुंचा, जिनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
0 Comments