फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

सुखपुरा(बलिया)। संत यती नाथ मिनी स्पोर्ट स्टेडियम में सोमवार को आयोजित बिलारी अंतर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारंभ गडवार ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर  किया गया।प्रतियोगिता का पहला मैच पटना और दानापुर के बीच खेला गया।

जिसमें दानापुर की टीम ने शुरूआत से ही अपना दबदबा कायम कर लिया। पहले हाफ के पन्द्रहवे मिनट में दानापुर  टीम के नीरज ने पटना की टीम पर एक गोल दाग कर बढ़त बना ली। वहीं दूसरे हाफ में भी दानापुर की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए। नवीन ने एक और गोल दाग कर पटना की टीम पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।खेल समाप्त होने तक पटना के खिलाड़ी मेहनत करते रहे ।लेकिन गोल उतारने में असफल रहे। मैन ऑफ द मैच का खिताब दानापुर के नीरज को दिया गया। प्रतियोगिता में रेफरी  की भूमिका में वीरेंद्र सिंह अकेला रहे। तथा कमेंटेटर की भूमिका में अमित कनौजिया और राजेश दुबे रहे। मंगलवार का  मैच  गाजीपुर बनाम गोरखपुर के बीच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजक संगम यादव द्वारा सभी आगंतुकों एवं खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर उपेंद्र सिंह,उमेश सिंह,अभिमन्यु चौहान,प्रकाश उपाध्याय,आकाश सिंह मदारी, विपुल सिंह आदि लोग रहे।

Post a Comment

0 Comments