अंतरजनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता
सुखपुरा(बलिया)। संत यती नाथ मिनी स्पोर्ट स्टेडियम में बुधवार को आयोजित बिलारी अंतरजनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए लीग मैच का शुभारंभ समाजसेवी सुनिल कुमार गुप्ता व संजय कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।यह मैच कामाख्या(असम) व महेन(गाजीपुर) के बीच खेला गया। दोनो तरफ के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।अंत तक कोई भी गोल नहीं कर सका।
निर्णायक मण्डल द्वारा पेनाल्टी शूट का निर्णय लिया गया ।जिसमें कामाख्या(असम) ने महेन(गाजीपुर) पर छः पांच से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में राजू राय , अंकित व विरेन्द्र सिंह रहे। तथा कमेंटरी अमित व राजेश ने किया। गुरुवार का मैच सुखपुरा व बलिया के बीच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजक संगम यादव द्वारा सभी आगंतुकों एवं खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया। अकाश सिंह,रोहीत सिंह,पंचानंद यादव, अखिलेश यादव आदि रहे।

0 Comments