ट्रांसफार्मर पर विजली गिरने से करीब आधा दर्जन से अधिक घरों का इलेक्ट्रॉनिक का समान जल कर राख
सुखपुरा(बलिया)। बुधवार की रात्रि में तेज आवाज के साथ गिरा आकाशीय बिजली से 250 केवीए का जूनियर कन्या हाई स्कूल के समीप लगा ट्रांसफार्मर धु धु कर जलकर राख हो गया। ट्रांसफार्मर तब तक जलता रहा, जब तक उसमें का तेल खत्म नहीं हो गया। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर से जुड़े गए मोटा केवल का तार भी जलकर राख हो गया। ट्रांसफार्मर पर विजली गिरने से करीब आधा दर्जन से अधिक घरों का इलेक्ट्रॉनिक का समान जल गया।वहीं गांव के आधे आबादी को आज से अंधकार मे रहने को मजबूर हैं।


0 Comments