बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
बहदुरा बहेरा नाले में रात 11:00 बजे एक व्यक्ति की डूबने की सूचना मित्र सहायता परिवार अध्यक्ष बड़ेलाल यादव को उनके साथी अरुण प्रताप यादव जी ने दिया और कहा कि जल्दी से आइए इस व्यक्ति को बचाया जाए। घटना की खबर पाकर बड़ेलाल यादव भागे भागे घटनास्थल पर गए और व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल अलाव जलाकर शरीर का तापमान में लिया और उनको दूसरा कपड़ा पहनाया।बहुत प्रयास करने के बाद रात को 12:00 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से मालूम चला कि यह व्यक्ति बिच्छी बोझ पन्दह निवासी के कमरुद्दीन पुत्र फेकू है जिनकी की मानसिक स्थिति खराब हो जाने की वजह से 5 दिन से अपने घर से लापता थे ।अपने पिता को सुरक्षित पाकर ने तथा कमरुद्दीन के बेटे बेटी बहू ने बड़ेलाल यादव को धन्यवाद दिया घर वालों की जानकारी नही होने से पहले 100 नंबर को फोन करके घटना की जानकारी दी गई तो घटनास्थल पर मनियर थाने के 100 नंबर की गाड़ी तथा क्षेत्रीय नए दरोगा अपने दलबल के साथ मौका पर पहुंचे
0 Comments