सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा 06 प्लास्टिक की जरिकैन में 170 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण तथा एक अल्टो कार के साथ 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा 06 प्लास्टिक की जरिकैन में 170 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण तथा एक  अल्टो कार के साथ 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया 

सिकन्दरपुर बलिया आजमगढ़ उत्तरप्रदेश

 पुलिस अधीक्षक   बलिया  देव रंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक  दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।  थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक के टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मुखविर की सूचना पर 03  अभियुक्त 1. ब्रम्हानन्द विन्द  2. पृथ्वीनाथ विन्द   3. करन कुमार विन्द  सा0 लिलकर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 06 प्लास्टिक के जरिकैन में 170 ली0 कच्ची देशी शराब तथा शराब बनाने के उपकरण व एक अदद अल्टो कार रजि0-नं0 UP 67 C 5660 विजयमल का डेरा ग्राम लिलकर से बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर  आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया । तथा मौके से अभियुक्त विजय मल पुत्र ब्रम्हानन्द सा0 लिलकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया  उ0नि0  चन्द्रप्रकाश कश्यप ,का0 विकाश यादव ,का0 सूर्यप्रकाश यादव ,का0 गिरजा यादव ,का0 सोनू कुमार ,का0 अनिल यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ,का0 मदन यादव ,,का0 दीपक यादव, आरक्षी खुशबू पटेल आदि लोग मौजूद रहे



Post a Comment

0 Comments