संत यतिनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच कन्या पाठशाला सुखपुरा एवं यती नाथ स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया।

संत यतिनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच  कन्या पाठशाला सुखपुरा एवं यती नाथ स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया।

सुखपुरा बलिया आजमगढ़ उत्तरप्रदेश

 संत यतिनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच  कन्या पाठशाला सुखपुरा एवं यती नाथ स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए कन्या पाठशाला सुखपुरा की टीम 173 रन के जवाब में यतीनाथ की टीम 75  रन पर ढेर हो गयी ।इस प्रकार से कन्या पाठशाला की टीम विजयी हुई.। क्रिकेट टूर्नामेंट के विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने दोनों ही टीमों को एमपी बिरला ब्रांड की टीशर्ट पहनाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया ।
क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी नेता अतुल सिंह ने  विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। वैभव को मैन ऑफ the मैच दिया गया.। मुख्य अतिथि अतुल सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल में हर और जीत होती है परंतु हारा हुआ व्यक्ति और लगन और परिश्रम से अच्छा उम्दा कर अगली बार जीत की इच्छा रखता है। आगामी प्रतियोगिता को और अच्छे पैमाने पर किया जाय। इसके लिए मदद के लिए आश्वासन दिया । अंपायर की भूमिका में ऋषिकेश सिंह रहे। इस मौके पर आशीष सिंह बिट्टू, अखिलेश, भोला, नदीम, रोहन, कुलदीप, गोलू, सुमित, अमित, अर्जुन, मनु, मनजीत आदि लोगों उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments