जंगली बाबा धाम पर आयोजित महारुद्र यज्ञ के पहले दिन शोभा यात्रा निकाली गई


जंगली बाबा धाम पर आयोजित महारुद्र यज्ञ के पहले दिन शोभा यात्रा निकाली

सुखपुरा (बलिया)।



शुक्रवार को जंगली बाबा धाम पर आयोजित महारुद्र यज्ञ के पहले दिन शोभा यात्रा निकाली गई ।जो  महाबीर जी मन्दिर से आरम्भ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए। पुनः जंगली बाबा धाम स्थित यज्ञ स्थल  पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में हजारों की संख्या में नर नारी बुढ़े बच्चे श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए। अपने सर पर कलश लेकर चल रहे थे।शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट गाजे बाजे के साथ चल रहे थे। यह यज्ञ सिद्ध संत श्री जंगली बाबा के स्वप्नादेश के तहत उड़िया बाबा विश्व कल्याण के तत्वाधान में पिछले 33 वर्षो से आयोजित किया जाता रहा है। स्वामी परमेश्वरा नन्द सरस्वती जी महाराज जी की देख रेखा में यज्ञ  किया जाता है। इस यज्ञ में बाहर से भी संत महात्मा आकर प्रवचन करते हैं। इस अवसर पर नित्य प्रति कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।शोभायात्रा में जो घुड़सवारी कर रहे थे उनको ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार ने साफा पहनाकर स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments