बेटे ने मार कर मां को घायल किया मां पहुंची पुलिस के पास पुलिस ने कराया मेडिकल मुआयना बेटे के तलाश पुलिस को

कलयुगी बेटे ने मां को मार कर घर से बाहर किया मां दर-दर भटक रही है पुलिस के पास
सिकंदरपुर बलिया उत्तरप्रदेश
आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के जाललीपुरा निवासनी  राधिका देवी पत्नी अक्षय कुमार को मारपीट करके उनके ही लड़के ने घर से बाहर निकाल दिया मां पुलिस के पास आवेदन पत्र लेकर गई जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां का मेडिकल मोइन कराया मां राधिका देवी का कहना है कि मेरा लड़का दीपक कुमार और उसकी पत्नी मारपीट कर घायल कर दिया है और घर से बाहर निकाल दिया है वह हमसे जमीन की मांग कर रहा है अभी हम जिंदा है तो जमीन में बंटवारा कैसे कर सकते जबकि उसके द्वारा मुझे खर्चा भी नहीं दिया जाता है और उसकी पत्नी मुझे रात दिन गाली देती है मां के आरोप पत्र पर ध्यान देते हुए पुलिस ने विधि कार्रवाई करते हुए मेडिकल  कराया और बेटे की तलाश जारी कर दी

Post a Comment

0 Comments